पंचायत सचिव सुषमा खुसरो के हत्या की गुत्थी सुलझी ,पति निकला हत्यारा ,हत्या कर दिया था आत्महत्या का रूप ,कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार ….

कोरबा। पोंडीउपरोड़ा विकासखंड के बांगो पंचायत में सचिव के पद पर काम कर रही सुषमा खुसरो की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पति अनिकेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब हो कि 3 दिन पहले कोरबा में जिला जेल के पीछे रिहायशी क्षेत्र में सुषमा की जली हुई लाश मिली थी। इस घटना को लेकर पुलिस को कई इनपुट मिले थे, जिन पर काम किया जा रहा था। इस प्रकरण में सुषमा के पति पर संदेह बना हुआ था। खबर के अनुसार कड़ी पूछताछ के साथ उसे सुषमा की मौत के सिलसिले में विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।