कार्यकर्ता , सहायिका, स्व सहायता समूहों की महिलाओं एवं महतारी वंदन योजना की लाभार्थी माताओं द्वारा स्वयं तैयार की गई हैं राखियां
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। भाई बहन के अटूट स्नेह का पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर इस बार 9 अगस्त को हमारे देश की सीमाओं की रक्षा में चौबीसों घण्टे डटे वीर जवानों की कलाइयों पर महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के बहनों की राखियां सजेंगी। जी हां
देश की सीमा पर तैनात 5 हजार से अधिक वीर जवानों के लिए इस बार
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, स्व सहायता समूहों की महिलाओं तथा महतारी वंदन योजना की लाभार्थी माताओं ने रक्षा के प्रति अपने सम्मान की भावना दर्शाते हुए शुभकामनाओं एवं दुआओं के साथ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राखियां भेजी हैं।


महिला बाल विकास विभाग कोरबा के मागदर्शन में यह राखी अभियान अपार स्नेह, सम्मान व राष्ट्रभक्ति के साथ चलाया गया। महिलाओं द्वारा स्वयं राखी निर्माण कर सुलेख संदेश एवं शुभकामनाओं लिख कर पैक किया गया । पत्रों के माध्यम से सम्मानपूर्वक हर राखी उन वीर जवानों के प्रति सम्मान व प्यार के साथ तैयार की गई जो देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सभी राखियां जनप्रतिनिधि को सौंपकर अपनी भावनाएँ प्रकट की। उन्होंने कहा के यह नारी शक्तिका राष्ट्र के प्रति समर्पण है। यह नारी शक्ति की एकता व सम्मान का प्रतीक है। इस रक्षाबंधन पर उन सभी अग्निवीरो को नमन है जो साहस व बलिदान के साथ देश सेवा में तत्पर है। महतारी वंदन की हितग्राही द्वारा अपने संदेशों में लिखा गया कि –“यह राखी सिर्फ धागा नही, हमारा आशीर्वाद है।”
महिला बाल विकास विभाग कोरबा की यह अभिनव राखी अभियान रूपी पहल निश्चित तौर पर वीर जवानों में एक ऊर्जा का संचार करेगा व उन्हें राष्ट्रहित में कर्तव्य पथ पर सदैव डटे रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा। विभाग के इस पहल ने पूरे जिले में एक सकारात्मक ऊर्जा व गर्व का माहौल निर्मित किया है।