राजेश्वरी मेहंदी आर्ट्स के साथ तीज बनाएं खास,मात्र 300 रुपए में सौंदर्य में ला सकती हैं निखार ….

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा -पाली।तीज में मेहंदी न केवल हर नारी के सौंदर्य को निखारता है वरन सुखमय वैवाहिक जीवन का आधार ,सौभाग्य ,पति के प्रेम का भी प्रतीक माना जाता है। अगर आपने भी तीज पर्व पर अपने पति को रिझाने ,अपने सौंदर्य में एक आकर्षक निखार लाने की सोंच रखी है तो जरा रुकिए ,आपको मेहंदी लगाने के लिए कटघोरा,कोरबा,बिलासपुर ,जाने की जरूरत नहीं । हमारे पाली क्षेत्र की ही होनहार बेटी मेहंदी कला में पारंगत राजेश्वरी पटेल आपको बेहद किफायती दर पर मनचाहा अट्रैक्टिव मेहंदी लगाकर देगी।

महामाया रोड पाली स्थित राजेश्वरी मेहंदी आर्ट्स में अरेबिक ,वेस्टर्न ,ब्राइडल मेहंदी आदि साल भर सभी तीज त्यौहारों में लगाए जाते हैं। इस साल की भी तीज पर्व में राजेश्वरी मेहंदी आर्ट्स में तीज ऑफर के तहत दोनों हाथ की मेहंदी मात्र 300 रुपए से लगाई जाएंगी। तो है न इस तीज में राजेश्वरी मेहंदी आर्ट्स फायदों वाली। तो देर किस बात की आज ही अपने फोन उठाएं और पर्व में व्यस्तता से बचने मो नंबर9243778285 एवं मो.नंबर 8839802654 में कॉल कर या INSTAGRAM @RAJESHWARI __MEHNDI_में अपनी बुकिंग सुरक्षित करा लें। यही नहीं पर्व में आपको राजेश्वरी मेहंदी आर्ट्स होम सर्विस भी प्रदान करती हैं।

जानें तीज में मेहंदी लगाने का महत्व 👇

तीज में मेहंदी लगाना सौभाग्य, पति के प्रति प्रेम और सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक है। यह माता पार्वती की तपस्या से जुड़ी है, जिन्होंने शिवजी को आकर्षित करने के लिए हाथों में मेहंदी लगाई थी, और इसे प्रकृति की हरियाली का उत्सव भी माना जाता है। मेहंदी का गाढ़ा रंग पति के स्नेह और पत्नी के प्रेम की गहराई को भी दर्शाता है।

धार्मिक और पौराणिक महत्व:👇

👉शिव-पार्वती से संबंध

हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है। मान्यता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और उन्होंने ही अपने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई थी, जिससे भोलेनाथ प्रसन्न हुए।

👉प्रेम का प्रतीक:

मेहंदी को पति के प्रति स्त्री के प्रेम और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है।

👉सुहाग की निशानी:

यह सुहाग, प्रेम और खुशहाली का प्रतीक है, और बिना मेहंदी के श्रृंगार अधूरा माना जाता है।

ज्योतिषीय महत्व: 👇

👉शुक्र ग्रह का संबंध:

मेहंदी का संबंध शुक्र ग्रह से भी है, जो सौंदर्य, प्रेम और वैवाहिक सुख का कारक है।

👉सौंदर्य वृद्धि:

मेहंदी लगाने से महिलाओं के सौंदर्य में निखार आता है और यह उनके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि भी लाती है।

सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व:👇

प्रकृति का उत्सव:👇

हरियाली तीज सावन के महीने में मनाया जाता है, जब प्रकृति हरी-भरी और सुंदर होती है। मेहंदी का हरा रंग इस हरियाली का भी प्रतीक है।

👉समृद्धि का प्रतीक:

मेहंदी लगाना जीवन में नयापन और समृद्धि लाने वाला माना जाता है।

👉पति के प्रेम की गहराई:

ऐसा माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, पति का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम उतना ही गहरा होता है।