उत्तरप्रदेश । यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके से बड़ी खबर आ रही है। यहां बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई। व्यवसायी आलम परिवार के सदस्यों की मौके पर मौत हुई है।
बाकी लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की सूचना है।
रविवार सुबह कुर्सी रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छत और दीवारें तक हिल गईं। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य चला रही है।
👉आसपास की इमारतों पर पड़ा असर
हादसा होते ही इलाके में अफरातफरी फैल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाडि़यां मौजूद हैं। धमाका इतना जबरदस्त है कि आसपास की इमारतों पर भी इसका असर पहुंचा है। इस घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।
👉सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
👉डीएम और कश्मिनर भी मौके पर पहुंचे
लखनऊ के डीएम और पुलिस कमिश्नर भी हादसा स्थल पहुंच चुके हैं। इस घटना में कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अफसरों का मौके पर तांता लग चुका है।