कोरबा। जिले के लिए एक अहम खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने बाल कल्याण समितियों के पुनर्गठन की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कोरबा जिले से उत्तम पाठक को बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार से जारी सूची के अनुसार, समिति के अन्य सदस्यों के नाम भी सरकार की ओर से तय किए गए हैं। नियुक्ति के बाद अब समिति बच्चों से जुड़े मामलों पर निर्णय लेने और उनके अधिकारों की रक्षा करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
बाल कल्याण समिति का काम बच्चों से संबंधित संरक्षण, गोद लेने, पुनर्वास और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सुनवाई करना होता है। यह समिति जिले में बाल अधिकारों की निगरानी करती है और जरूरत पड़ने पर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी देती है।
उत्तम पाठक के अध्यक्ष बनने की खबर मिलते ही समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और सामाजिक कार्यों से समिति को और मजबूती मिलेगी।
जिला स्तर पर बच्चों की सुरक्षा और कल्याण की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।