बुधवारी में तेज रफ्तार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
कोरबा – आज दोपहर 1:00 बजे के आसपास बुधवारी स्थित मानिकपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वही कार में बैठे चालक समेत एक अन्य युवकों मामूली चोटें आई, घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई बताया जा रहा है कि कार के टकराते ही कार का एयर बैग खुल गया जिससे कार में सवार दोनों युवकों की जान बच सकी, फिलहाल पुलिस कार जप्त करते हुए कार चालक सहित दोनों युवकों को रामपुर चौकी ले जाकर पूछताछ कर रही है ।
आपको बता दें कि बुधवारी के पास पहले भी ट्रेलर के कुचलने से कई घटनाएं हो चुकी हैं पिछले वर्ष एक वकील महिला की जान भी जा चुकी है बावजूद इसके इस भीड़ भाड़ इलाकों से गुजरने वाले ट्रेनों के लिए कोई अन्य बायपास मार्ग नहीं बनाया जा सका है जिससे आए दिन इस जगह पर घटनाएं घटती रहती हैं ।
स्थाई रूप से बुधवारी फुटपाथ पर सब्जी और फल दुकानदारों का कब्जा
इसके अलावा बुधवारी बाजार के पास फुटपाथ पर कई सब्जी एवं फल व्यवसायियों सहित अनेक लोगों ने स्थाई रूप में फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है वही इन दुकानों पर खरीदी करने वाले लोगों द्वारा फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण टू व्हीलर और फोर व्हीलर को सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है जिससे दुर्घटना घटने की अपार संभावना बढ़ जाती है जिस पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार समझाइश देते हुए कार्यवाही भी करती है लेकिन पुलिस के जाते ही फिर लोगों द्वारा लापरवाही बरती जाती है । अब यह सवाल खड़ा होता है कि बुधवारी बाजार के पास फुटपाथ पर स्थाई रूप से इन फल दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कब्जा कर किसके परमिशन से दुकान लगाया गया है और इन पर निगम अधिकारियों की मेहरबानी क्यों है आखिर क्यों इन पर कार्यवाही नहीं की जाती है जो जांच का विषय है ।