कोरबा। कोरबा जिले के बुधवारी- सीएसईबी चौक में सोमवार की रात उस वक्त बवाल मच गया जब एक नाराज युवक ने बधाई संदेशों वाले पोस्टर, बैनर और बोर्ड को तोड़फोड़ कर फाड़ना शुरू कर दिया। यह बधाई संदेश कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को अतिरिक्त मंत्रालय दिए जाने तथा युवा नेता विकास महतो के जन्मदिन की शुभकामनाओं के थे।
सीएसईबी जैन चौक पर गोलाकार लगाए गए विकास महतो के जन्मदिन वाले बधाई बोर्ड तथा सीएसईबी चौक व बुधवारी बाजार से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग पर बिजली के खम्बों में लगे मंत्री लखन लाल देवांगन के बधाई संदेशों के पोस्टर बैनर को यह युवक हाथ में लाठी लेकर एकाएक फाड़ने और तोड़ने लग गया। विकास महतो के बोर्ड को हटाकर पास में ही एक दुकान के किनारे रख दिया और पोस्टर को फाड़ने लगा। उसने सीएसईबी चौक में भी इस तरह की गतिविधि को अंजाम दिया। यह देखकर भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और ऐतराज किया तो युवक के साथ बहस हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी जमकर पिटाई भी कर दी गई और अपनी जान बचाने के लिए युवक दौड़ता- भागता हुआ निकट स्थित जैन मंदिर में घुस गया और इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला और लापता हो गया है।
इधर घटना की जानकारी होते ही माहौल संभालने के लिए मौके पर सीएसपी भूषण एक्का, कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी भी पहुंच गए थे।
0 एसपी ऑफिस भी गया था, इस कारण से नाराज था युवक


इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी इस युवक को जानने वाले लोगों के माध्यम से सामने आई है, उसके मुताबिक युवक इस बात से नाराज था कि भाजपा नेताओं के बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स सड़क के चौक- चौराहा और खम्भों में लगा दिए जाने से सामान्य आवागमन में दिक्कत होती है। सामने की तरफ सहज रूप से दिखाई नहीं देता और हादसे की संभावना बनी रहती है। युवक इस बात से भी नाराज था कि जब जन्मदिन का कार्यक्रम हो गया तो इतने दिन तक बोर्ड लगाए रखने से क्या मतलब, आम जनता की तकलीफों से इन्हें कोई वास्ता नहीं। इस तरह की बातें वह आसपास के लोगों से कहता फिर रहा था। यह भी बताया गया कि यातायात विभाग के एक एएसआई से भी उसने अपनी यह पीड़ा व्यक्त की थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस समस्या को लेकर वह कल दोपहर के वक्त एसपी कार्यालय गया था जहां से उसे द्वार पर तैनात एक आरक्षक ने चमका कर भगा दिया कि भाग जाओ वरना तुम्हें अंदर कर दिया जाएगा। उसने वहां से लौटकर अपनी यह पीड़ा उक्त यातायात ASI से व्यक्त की और अपने कुछ जानने वालों को भी बताया कि उसके साथ ऐसा घटनाक्रम हुआ है। युवक को जानने वालों के मुताबिक वह इस तरह से लगाए जाने वाले बैनर,पोस्टर से काफी नाराज चल रहा था और इसी नाराजगी को जाहिर करते हुए उसने आम लोगों के आवागमन में दृश्यता सम्बन्धी तकलीफों को दूर करने के लिए अपना गुस्सा उतारा। बताया जाता है कि वह विगत लगभग एक हफ्ते से जैन मंदिर में पूजा पाठ व आरती का कार्य कराते नजर आया था। फिलहाल, इस घटनाक्रम के बाद वह अपना बोरिया बिस्तर छोड़कर फरार है।