CG : सीएम के गृह जिले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा ,रामगंगा नदी में डूब गए 2 भाई समेत 3 की मौत ,CM साय ने जताया शोक,मुआवजे का किया एलान …..

जशपुर । उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जशपुर के मोहल्ला नत्था सिंह से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन एवं झांकी के लिए गए 2 सगे भाई समेत 3 की मौत की खबर आ रही है। तीनों रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। यह दर्दनाक हादसा थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भूतपुरी गंगा घाट पर हुआ।

डूबने वाले दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं, धर्मेंद्र सिंह (32 वर्ष) और विजेंद्र सिंह (30 वर्ष) हैं। दोनों ही जसपुर, उत्तराखंड के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 100 लोगों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए यह समूह भूतपुरी घाट पहुंचा था। विसर्जन के दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों भाई बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव का प्रयास किया, लेकिन तेज धारा के कारण सफलता नहीं मिल सकी।दोनों की मौत की खबर आ रही है। वहीं एक अन्य की भी मौत की खबर आ रही है।

👉तलाश अभियान जारी

गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग भी भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त है।

👉प्रशासन अलर्ट पर

स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर नदी में सुरक्षा उपायों की गंभीर कमी की ओर इशारा करता है, विशेषकर ऐसे धार्मिक आयोजनों के दौरान जब भीड़ अधिक होती है।

डसीएम ने जताया शोक ,मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहजिले में हुई इस दुःखद घटना पर शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। । मृतकों के परिजनो के लिए 5 -5 लाख एवं घायलों के लिए 50 -0 हजार रुपए मुआवजे का घोषणा की गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने शोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से पोस्ट कर दी है।