KORBA : मुड़ापार उद्यान का नामकरण मुड़ादाई की जगह नमो उद्यान ,भड़के वार्डवासी ,शुरू हुआ विरोध ….

कोरबा। कोरबा शहर के मध्य पावर हाउस रोड से लगे शारदा विहार कॉलोनी क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 13 और 14 के लोगों को मनोरंजन के नाम पर लाभान्वित करते उद्यान का नामकरण नमो उद्यान करने को लेकर विरोध होने लगा है। विरोध के स्वर धीरे-धीरे फूट रहे हैं।

विरोध इस बात का हो रहा है कि जिस मुड़ापार की पहचान वहां के प्राचीन मुड़ा दाई के नाम से है और
इनका मंदिर भी है तथा तालाब का नामकरण भी मुड़ा दाई तालाब के रूप में लोगों ने किया है और इसी नाम से जानते-पहचानते हैं।
मुड़ापार की मुड़ा दाई के प्रति लोगों में गहरी आस्था है।
अभी नवरात्रि का त्योहार शुरू हुआ है और इस अवसर पर जब लोग शक्ति की उपासना में तल्लीन हैं तब मुड़ा दाई की आस्था के क्षेत्र मुड़ापार में उद्यान का नामकरण विशेष राजनीतिक रंग में रंगकर करने को लेकर विरोध हो रहा है। लोगों की मांग है कि इस उद्यान का नामकरण नमो के नाम पर ना करते हुए मुड़ा दाई के नाम पर किया जाना चाहिए और यही सर्वथा उचित होगा।
उद्यान का नामकरण मुड़ा दाई उद्यान किया जाना राजनीति से परे होने के साथ-साथ लोगों की आस्था को भी जोड़कर रखेगा और प्रगाढ़ करेगा। वार्ड के सोशल मीडिया में इस बात को लेकर तरह-तरह की बातें लोगों के द्वारा की जा रही है जो सीधा-सीधा नमो उद्यान नामकरण का विरोध ही है। अब देखना यह है कि मां मुड़ा दाई के प्रति प्रगाढ़ आस्था को उद्यान का नामकरण देकर और मजबूत किया जाएगा या फिर उद्यान के नाम पर राजनीति हावी होगी…? वैसे भी, किसी दल की राजनीति स्थाई नहीं होती किंतु मां और मां के प्रति आस्था स्थाई होती है, जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए। फिलहाल, गुहार तो मंत्री जी से भी सीधे तौर पर लगाई गई है।