छत्तीसगढ़ की राजनीति में कल आ सकता है बड़ा सियासी भूचाल !पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने समर्थकों के साथ CM HOUSE के सामने धरना देने किया रायपुर कूच ,लोगों की टिकी निगाहें …..

रायपुर -कोरबा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार को बड़ा भूचाल आ सकता है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर भ्रष्टाचार के 14 बिंदुओं पर गंभीर प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए तबादले व जांच की मांग पर अड़े पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर शुक्रवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठने के लिए रायपुर रवाना हो गए।

ननकीराम कंवर ट्रेन से रायपुर रवाना हुए, जबकि उनके सैकड़ों समर्थक दर्जनों चारपहिया वाहनों में राजधानी के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर से रायपुर में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

👉कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं में लगाए आरोप

कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर 14 बिंदुओं में गंभीर प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि कलेक्टर की कार्यशैली से क्षेत्र में भ्रष्टाचार और जनहित की उपेक्षा हो रही है।

👉सरकार से नहीं मिले समर्थन के संकेत

उन्होंने मीडिया से कहा कि वे पहले भी शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उनके पत्र के बाद पार्टी और सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने उनसे संपर्क नहीं किया।

👉हजारों समर्थकों के जुटने का दावा,बोले ननकीराम -सरकार के जांच आदेश पर पूर्ववत अनुभवों से भरोसा नहीं

पूर्व मंत्री ने कहा है कि रायपुर में धरने के दौरान हजारों की संख्या में लोग जुट सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसी पद या स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि जनहित और प्रशासनिक जवाबदेही के लिए है।श्री कंवर बोले, सरकार ने जांच का आदेश तो दिया है, लेकिन हमें उस पर भरोसा नहीं। पहले भी कई बार लिख चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब चुप नहीं बैठूंगा।

👉राजनीतिक हलकों में हलचल

पूर्व गृहमंत्री के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। एक ओर जहां भाजपा के अंदर इस असंतोष को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं प्रशासन भी इस घटनाक्रम को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है।