0 कहा -भूविस्थापितों को बसावट दिए बिना गांव की जमीन पर नहीं करने देंगे काम
कोरबा/ एसईसीएल गेवरा प्रबंधन ने कुसमुंडा हरदीबाजार रोड को जेसीबी लगाकर अचानक काटना शुरू कर दिया मौके पर दीपका एवं दर्री तहसीलदार और कुसमुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात था किसान सभा और आस पास गांव के भू विस्थापितों ने रोड काटने और गेवरा खदान विस्तार का विरोध किया इस बीच पुलिस बल,प्रशासन और एसईसीएल के साथ ग्रामीणों का काफी नोंक झोंक हुई भारी विरोध के बाद एसईसीएल को काम बंद कर वापस लौटना पड़ा।

किसान सभा के सचिव दीपक साहू ने कहा की भूविस्थापितों को बसावट दिए बिना गांव की जमीन पर काम करने नहीं देंगे। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक खदान विस्तार नहीं होने देंगे प्रबंधन समस्याओं का समाधान नहीं करेगी तो 8 अक्टूबर को गेवरा कार्यालय का महाघेराव भी किया जाएगा।
छग किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि एसईसीएल द्वारा विस्थापित होने वाले प्रत्येक छोटे विस्थापित परिवार को भी नियमित रोजगार देने के साथ विस्थापितों को पुनर्वास की सुविधा और मुआवजा देना होगा। किसान सभा के नेता ने आरोप लगाया की पूर्व में अधिग्रहित ग्रामों के रोजगार,मुआवजा,बसावट के मामले लंबित है और नए विस्तार तेजी से प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है जिसका किसान सभा आगे भी विरोध करेगी।
किसान सभा के रमेश दास ने कहा की एसईसीएल से प्रभावित होने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े खातेदारों को स्थाई नौकरी,विस्थापित होने वाले ग्रामों के विस्थापितों को बसावट प्रदान किया जाए और प्रभावित सभी गांवों में बुनियादी पेयजल समस्या का तत्काल समाधान की मांग भी की और कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज करेंगे।
किसान सभा ने चेतावनी दी है कि लंबित रोजगार प्रकरणों ,छोटे खातेदारों को रोजगार, बसावट की समस्या का समाधान किये बिना खनन कार्य नए विस्तार क्षेत्र में करने का विरोध किसान सभा करेगी। किसान सभा ने कहा कि समस्याओं की ओर कई बार प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन ग्रामीणों की इन समस्याओं के निराकरण के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है।
किसान सभा नेता ने चेतावनी दी है कि यदि ग्रामीणों के रोजगार,पुनर्वास,मुआवजा के सवाल पर प्रबंधन सकारात्मक पहलकदमी नहीं करती है तो 8 अक्टूबर को गेवरा कार्यालय का महाघेराव भी किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में दीपक साहू,दामोदर श्याम,रमेश दास,सोनू दास,विवेक दास,भीम दास, कमला पाण्डेय,महेश अग्रवाल,संतोष सागर,शत्रुहन राठौर, पवन जायसवाल
के साथ बड़ी संख्या में आस पास गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।