जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे 5 युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में NSUI छात्र नेता जितेंद्र दिनकर भी शामिल है, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई है।
घटना श्याम सुपर मार्केट के पास की है, जहां आरोपी रात करीब 2 बजे दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने समय रहते संदिग्ध गतिविधि भांप ली और तुरंत घेराबंदी कर पांचों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी👇

जितेंद्र दिनकर – NSUI छात्र नेता
मनीष कुमार बनवा
चैतन्य दिनकर उर्फ चमन
हितेश दिनकर
तरुण सूर्यवंशी
👉बरामद सामान
1 पिस्टल
5 जिंदा कारतूस
2 सब्बल
1 चाकू
नकाब, मोबाइल और मोटरसाइकिल
👉गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 907/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा, 331(4) – डकैती की तैयारी, 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है।
👉अपराध कुंडली खंगाली जा रही
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की योजना बनाना स्वीकार कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या इनका किसी संगठित आपराधिक गिरोह से संबंध है या जिले में हालिया चोरी-डकैती की अन्य वारदातों में इनकी भूमिका रही है।सोमवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
👉पुलिस की तत्परता की सराहना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गश्त टीम की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। त्योहारी सीजन को देखते हुए रात्रि गश्त और संदिग्धों पर नजर और तेज़ की जाएगी।