कोरबा ।।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने प्रवास के दौरान कटघोरा के कसनिया मोड में भगवान सहशस्त्रबाहु चौक नामकरण, मूर्ति स्थापना, कल्चुरी स्वागत द्वार सह उद्यान निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।


उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर चौक में मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन किया। उन्होंने चौक नामकरण, मूर्ति स्थापना एवं भूमिपूजन सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए कल्चुरी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत, आईजी बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला, कलेक्टर अजीत वसंत, निगामायुक्त आशुतोष पाण्डेय, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष राज जायसवाल, रामगोपाल डिक्सेना, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं कल्चुरी समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।