KORBA : भ्रष्टाचार ,लापरवाही पर जिला सीईओ सख्त, लालपुर ,रलिया के कार्यों के लिए गठित की जांच समिति ,नपेंगे जिम्मेदार ,सचिवों की हड़ताल को करतला ब्लॉक का समर्थन नहीं …..

कोरबा। कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में ग्राम पंचायत लालपुर में सरपंच-सचिव और कटघोरा ब्लॉक के रलिया के सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतों पर जिला पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर जांच टीम गठित कर दिया है। इधर, दूसरी तरफ प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला इकाई के द्वारा 15 अक्टूबर की हड़ताल को करतला संघ ने हड़ताल को समर्थन नहीं दिया है। हालांकि,जिला इकाई बैकफुट पर आ गई है। संघ के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर और आमंत्रित सदस्य मो. हसन पर भी जांच की आंच है।

👉जारी किया गया यह आदेश

जागेश्वर प्रसाद राज पिता स्व. बाबूलाल राज ग्राम लालपुर माचाडोली द्वारा ग्राम पंचायत लालपुर जनपद पंचायत पोडीउपरोडा जिला कोरबा छ.ग. के धनेश्वर सिंह ओरकेरा (वर्तमान सरपंच) श्रीमती संतोषी नेटी (पूर्व सरपंच) एवं सचिव मोहम्मद हसन अली द्वारा 15वे वित्त की राशि की गबन करने के संबंध में शिकायत की गई है। उक्त शिकायत की जांच हेतु निम्नानुसार जांच समिति गठित किया जाता है। टीम में:- ए.के.जोगी कार्यपालन अभियंता ग्रा.या.से.,सुबीर भट्टाचार्य, लेखाधिकारी जिला पंचायत कोरबा, श्रीमती इंदिरा भगत सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, सिद्वार्थ असाटी जिला समन्वयक जिला पंचायत कोरबा शामिल है।उपरोक्तानुसार जांच टीम द्वारा 07 दिवस के भीतर शिकायत की जांच करते हुए संयुक्त जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करेगें।

👉रलिया पंचायत की भी जांच

उप सरपंच ग्राम पंचायत रलिया जनपद पंचायत कटघोरा द्वारा ग्राम पंचायत रलिया के सचिव द्वारा मनमानी व घोर लापरवाही किये जाने के संबंध में शिकायत की गई है। उक्त शिकायत की जांच हेतु निम्नानुसार जांच समिति गठित किया जाता है।
कार्यपालन अभियंता ग्रा.या.सेवा ए.के.जोगी, लेखाधिकारी जिला पंचायत कोरबा सुबीर भट्टाचार्य,
श्रीमती अमिता साहू सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, सिद्धार्थ असाटी जिला समन्वयक जिला पंचायत कोरबा शामिल हैं। उपरोक्तानुसार जांच टीम द्वारा 07 दिवस के भीतर शिकायत की जांच करते हुए संयुक्त जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

👉करतला ब्लॉक हड़ताल से बाहर

प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला- कोरबा द्वारा 15 अक्टूबर को जिला प्रशासन के खिलाफ हड़ताल या धरना आंदोलन करने के संबंध में करतला ब्लाक के सभी 75 सचिव शामिल नहीं रहेंगे और अपना शासकीय कार्य जारी रखेंगे। जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया गया है कि जिन अधिकारी के खिलाफ यह हड़ताल या धरना दिनांक 15/10/25 को जिला सचिव संघ करना चाह रहे हैं वह अधिकारी विगत 10 गाह करतला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी रहे हैं, इनका कार्यकाल अत्यंत अच्छा व सरहनीय रहा है। करतला जनपद के सभी सचिव अति प्रभावित थे एवं प्रत्येक योजना में जनपद अच्छा कार्य किए हैं।

👉बालाजी व राज ट्रेडर्स भी लपेटे में

लालपुर को लेकर गंभीर आरोप
गंभीर शिकायत है कि पूर्व में ग्राम पंचायत लालपुर की श्रीमति संतोषी नेटी (पूर्व सरपंच) एवं सचिव मोहम्मद हसन अली के द्वारा जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाये गये सी.सी. रोड के नाम पर फर्जी जियोटेक कर के 2,14,000/- (दो लाख चौदह हजार रू.) का आहरण कर अपने पति जो कि वर्तमान सरपंच है उनके खाते में एवं श्री बालाजी इलेक्ट्रानिक के नाम पर रोड का पैसा निकाला गया हे एवं मंच निर्माण लालपुर बस्ती के नाम पर 2,48,000/- (दो लाख अड़तालीस हजार रू.) ताकीर अली एवं अली अहमद के नाम पर आहरण किया गया है एवं पंचायत भवन के पास मंच निर्माण के नाम पर 2,02,000/- (दो लाख दो हजार रू.) आहरण किया गया है जो कि बनाया ही नहीं गया है, एवं जियोटेक जनपद पंचायत कार्यालय पोंड़ी उपरोड़ा के पास लिया गया है जो कि पूर्ण रूप से फर्जी है एवं वर्तमान सरपंच धनेश्वर सिंह ओरकेरा जो के पूर्व सरपंच के पति है इनके द्वारा भी वर्तमान में जल संशाधन विभाग के द्वारा सोसायटी पहुंच मार्ग में बनाये गये रोड का जियोटेक करके 2,00,000/- (दो लाख रू.) राज ट्रेडर्स के खाते में डलवाया गया है इस तरह कई कार्यों में पूर्व सरपंच/सचिव एवं वर्तमान सरपंच -सचिव द्वारा बड़े पैमाने में फर्जी भुगतान कर भ्रष्टाचार किया गया है