कोरबा। दीपावली के शुभ अवसर पर कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने छोटकी छुरी गांव पहुँचकर शहीद विनोद भारिया के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपहार एवं मिठाई भेंट की।

इस दौरान थाना प्रभारी तिवारी के साथ एसआई शिवकुमार कोसरिया तिवारी, आरक्षक भुवनेश्वर आदिले, देवांगन, जनपद अध्यक्ष झूल बाई कंवर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर शहीद विनोद भारिया के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग और साहस सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
धरम नारायण तिवारी ने आगे कहा कि शहीदों के सम्मान में ऐसे अवसर हमें उनके परिवार के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।