कोरबा । इस दिवाली भी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली की स्काउट गाइड इकाई ने निर्धन परिवार के घर खुशियां बिखरने का कार्य किया। बुजुर्ग चमरीन बाई के मकान की रंगाई पोताई करने के साथ ही उनके साथ दीपावाली का त्योहार मनाया गया।


स्काउट आंदोलन में सेवा पर खासा जोर दिया गया है। इसी को चरितार्थ करते हुए शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली की स्काउट गाइड इकाई द्वारा छठवें साल भी सेवा की मिसाल प्रस्तुत की गई। प्राचार्य अनीता ओहरी के मार्गदर्शन और गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य के नेतृत्व में विद्यालय की स्काउट यूनिट डॉ. भीम राव अम्बेडकर ट्रूप एवं गाइड कंपनी मदर टेरेसा ग्राम पंचायत कोरकोमा के ग्राम मुढूनारा पहुंची। यहां निवासरत 80 वर्षीय निर्धन बुजुर्ग चमरीन बाई के घर दस्तक देते हुए मकान का मुआयना किया गया। चमरीन बाई से उनके घर की साफ सफाई एवं रंगाई पोताई किए जाने की अनुमति ली गई। गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य, स्काउट विवेक कुमार दिवाकर, स्वतंत्र आदिले, जय प्रताप कुर्रे तथा गाइड नेहा बघेल, श्रेया रात्रे, सुकेसनी, सुहानी, अदिति डहरिया, गायत्री साहू, नीलिमा पटेल ने दो दिनों तक श्रमदान करते हुए घर के भीतर और आसपास की साफ सफाई की। फिर शुरू हुआ रंगाई पोताई का कार्य। देखते ही देखते पूरा घर चकाचक कर दिया गया। चमरीन बाई 80 वर्ष की हैं, पति का देहांत हो चूका है। इनकी दो पुत्रीयों में एक का निधन हो गया है और दूसरी विवाह के बाद अन्यत्र निवासरत है। चमरीन बाई घर पर अकेले निवासरत है। स्काउट गाइड इकाई रंगाई पोताई तक ही नहीं रूकी। दिवाली के दिन पूरी यूनिट फिर से चमरीन बाई घर पहुंची। घर के आंगन के समक्ष रंगोली तैयार की गई। घर को दीपों से सजाया गया। चमरीन बाई को नए वस्त्र व मिस्ठान भेंट कर उनके साथ दिया- सलाई जलाते हुए दीपावली का पावन पर्व मनाया गया। स्काउट गाइड इकाई के सेवा कार्य से चमरीन बाई इतनी अभिभूत हुईं कि उनकी आंखों से आंसू झलक आए। पूरे गांव ने इस सेवा कार्य की जमकर सरहाना की।