खेल। भारत की खराब टीम चयन से लेकर खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए
भारत को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2 -0 से अजेय बढ़त बना ली है। नव नियुक्त अनुभवनहीन कप्तान शुभमन गिल बैटिंग एवं कप्तानी दोनों के मोर्चे में विफल रहे। अब भारत पर सिडनी में खेले जाने वाले 25 अक्टूबर को तीसरे एवं अंतिम वनडे मैच में क्लीनस्वीप का खतरा मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को दो विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर 265 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप, हर्षित और सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले पर्थ में खेला गया पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था।
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान मिचेल मार्श 11 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 40 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। मैट रेनशॉ ने 30 रन बनाए। एलेक्स कैरी 9 रन ही बना सके। मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंद में 74 रन की दमदार पारी खेली। मिचेल ओवन ने 36 रन बनाए। बार्टलेट 5 गेंद में तीन रन ही बना सके। मिचेल स्टार्क चार रन ही बना सके। कूपर 53 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शुभमन गिल 8 और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले और दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले।
IND 264-9
AUS 265-8 (46.2)
👉 कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर उठे सवाल ,रोहित ने कातिलाना गेंदबाजी के आगे 73 रनों की पारी खेल आलोचकों को दिया करारा जवाब

चाइनामैन अनुभवी इन फार्म गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर अब सीरीज गंवाने के बाद सवाल उठ रहे। क्या कुलदीप की वनडे टीम में जगह नहीं बनती या फिर भारत को सात बल्लेबाजों के साथ मैच में उतर मैच जीतने में भरोसा नहीं ? या फिर अभी तक लगातार दूसरे वनडे में फैल रहे कोच के पसंद नीतीश रेड्डी को जबरन आलराउंडर के रूप में खिलाकर कोच को प्रसन्न किया जा रहा है। बहरहाल जो भी इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है। अब टीम पर क्लीनस्वीप का खतरा मंडरा रहा है। वहीं कप्तानी से हटाए जाने के बाद दूसरे ही वनडे मैच में खतरनाक बॉलिंग अटैक स्विंगइंग कंडीशन के आगे 73 रनों की शानदार पारी खेल हिटमैन ने आलोचकों को जवाब दे दिया है। अब उन पर तीसरे व अंतिम वनडे मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित ने इस मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का कीर्तिमान भी रचा। उनसे पीछे विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर हैं।2 मैचों में शून्य पर आउट होने वाले किंग कोहली शायद इस उपलब्धि से अब वंचित ही रह जाएंगे।
हार के लिए ये 5 जिम्मेदार 👇
👉विराट कोहली और गिल का फ्लॉप शो

पिछले मैच की तरह इस बार भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, वह खाता तक नहीं खोल पाए। इससे टीम इंडिया को नुकसान हुआ। इससे बड़ी बात शुभमन गिल का फ्लॉप प्रदर्शन भी है। हालिया फॉर्म को देखते हुए गिल से रनों की उम्मीद थी लेकिन वह 9 के निजी स्कोर पर आउट होकर लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए हैं।
👉केएल राहुल की खराब बैटिंग
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को टीम में रखा गया है और उनकी पूरी जिम्मेदारी थी कि वह अंत तक टिके रहें और रन बनाते चले जाएं। राहुल रन नहीं बनाते, तब भी टिके रहना था लेकिन वह 11 रन बना चलते बने और फिनिशर की भूमिका निभाने में विफल रहे।
👉वॉशिंगटन सुंदर की बेदम बल्लेबाजी

वॉशिंगटन सुंदर को ऑल राउंडर के हिसाब से रखा गया है लेकिन अब तक तो बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बैटिंग की वजह से उनको कुलदीप यादव से पहले रखा जा रहा है लेकिन वह लगातार दूसरी बार फ्लॉप हुए हैं। हार में उनका फ्लॉप खेल भी कारण है। विकेट उनको 2 मिले लेकिन रन 12 बनाकर लौट गए।
👉मोहम्मद सिराज की घटिया फील्डिंग
इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक सिराज की खराब फील्डिंग में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। मैथ्यू शॉर्ट का एक आसान कैच उन्होंने 29वें ओवर में गिराया था और उस समय ऑस्ट्रेलिया को 100 से ज्यादा रन की आवश्यकता थी। वहां भारत के पास मूमेंटम था लेकिन सिराज ने सब खत्म कर दिया। ऐसी फील्डिंग रहेगी, तो भारत का प्रदर्शन शायद ही कभी सुधर पाएगा। इसके अलावा गेंदबाजी में सिराज ने 49 रन देकर 1 विकेट झटका।
👉नीतीश कुमार दोनों विभागों में फिसड्डी
पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट जड़ने वाले नितीश रेड्डी का बल्ला इस बार खामोश रहा, वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर में 24 रन खर्च किये। यह टी20 वाला औसत है। उनके फ्लॉप खेल ने भी टीम की लुटिया डुबो दी।