मुंबई। बॉलीवुड के ही-मान और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने फैन्स और इंडस्ट्री को झकझोर दिया, लेकिन अब उनकी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस अफवाह को खारिज किया।
एशा ने लिखा, “मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
फिलहाल, धर्मेंद्र अस्पताल में उपचार के दौरान स्थिर हैं और रिकवरी कर रहे हैं, और परिवार ने सभी से आग्रह किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
इसके अलावा, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि जो खबर फैलाई गई, वह अक्षम्य और गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि यह बेहद अपमानजनक है कि किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति को नजरअंदाज करते हुए झूठी खबर फैलाई जा रही है। हेमा ने लोगों से परिवार और उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की।गौरतलब हो कि देश के तमाम शीर्ष चैनलों में धमेंद्र के निधन की न्यूज चल रही है। जो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है।



