कोरबा। दीपका थाना के अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक बड़ा गिरोह आखिर पुलिस के शिकंजे में आ गया। दीपका थाना पुलिस ने दबिश देकर 14 चोरी की मोटरसाइकिल और SECL के 6 रोलर बरामद कर लिए हैं। इस गैंग का सरगना जय सिंह पटेल, जो 10 मामलों में वांटेड था, साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि SECL दीपका खदान से रोलर चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच तेज की और मुखबिर की पुख्ता सूचना पर गिरोह का हाथ पकड़ लिया। जैसे ही आरोपी जय सिंह पटेल हिरासत में आया, वैसे-वैसे चोरी की परतें खुलती चली गईं। पूछताछ में उसने दीपका, कुसमुंडा और सर्वमंगला क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातों को कबूल किया।
👉गिरफ्तार आरोपी
जयसिंह पटेल
अनस खान
शिवचरण
रामप्रसाद रोहिदास
लालजी यादव
इमरान अंसारी
सुनील देवार
पकड़े गए सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
👉कहां-कहां से मिली चोरी की बाइक
पुलिस ने आरोपियों के बताए ठिकानों पर दबिश देकर जगह-जगह छिपाकर रखी गई 14 मोटरसाइकिल बरामद कर लीं। सभी वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर पुलिस ने सुरक्षित कर लिए हैं।
👉उच्च पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में ये बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया था, जिसका बड़ा परिणाम अब सामने आ गया है।
