कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के बालको क्षेत्र में सड़क किनारे अनियंत्रित तरीके से लगाए जा रहे ठेला, गुमटी और फुटकर दुकानों के व्यवस्थित पुनर्स्थापन को लेकर नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने आयुक्त को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बालको के विभिन्न चौक–चौराहों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थलों पर लंबे समय से फुटकर व्यवसायी दुकानें लगाकर स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करते आ रहे हैं।
लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। विशेष रूप से परसाभाठा चौक, थाना क्षेत्र, सिविक सेंटर, बस स्टैंड, गायत्री मंदिर, बैंक परिसर और सेक्टर-05 मार्केट क्षेत्र में व्यवसायियों के कारण यातायात बाधित होता है।


कृपाराम साहू ने सुझाव दिया है कि कोरबा, कोसाबाड़ी और बुधवारी बाजार की तर्ज पर बालको में भी इन फुटकर व्यवसायियों को सुनियोजित रूप से व्यवस्थित किया जाए। इसके लिए भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) को परसाभाठा बाजार, कर्म ऑफिस के सामने, बैंक और बस स्टैंड क्षेत्र तथा सिविक सेंटर डेली मार्केट के पास उचित स्थानों पर शेड या दुकान निर्माण कराने के निर्देश देने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि व्यवस्थित शेड और स्थान मिलने से न केवल व्यवसायियों का काम सुरक्षित होगा, बल्कि यातायात दबाव भी कम होगा और दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी। नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त से मामले में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने की अपेक्षा व्यक्त की है।
