रायपुर । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के मैग्नेटो मॉल में छत्तीसगढ़ बंद के दौरान हंगामा व तोडफ़ोड़ किया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर के विरोध में बजरंग दल ने तेलीबांधा पुलिस स्टेशन के सामने चक्काजाम व सड़क पर हवन कर विरोध जताया है।

बजरंग दल रायपुर शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को तेलीबांधा चौक के पास नेशनल हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं मौके पर 2 एएसपी, 4 सीएसपी और 12 से ज्यादा थाना प्रभारी समेत अतिरिक्त बल मौजूद हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने कहा कि उन्होंने मॉल में तोडफ़ोड़ नहीं की। सजावट को हुए नुकसान पर इतना बड़ा एक्शन लेना गलत है। वे इसका विरोध कर रहे हैं। आज का विरोध प्रदर्शन उनकी योजना का हिस्सा था। वे उस पुलिस स्टेशन को घेर रहे हैं जहां एफआईआर दर्ज की गई है।
👉एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के मैग्नेटो मॉल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग हाथ में डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसते हैं और हंगामा करते हैं। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए थाने के सामने चक्काजाम कर दिया।
