CG : सुरक्षाबलों पर नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता – दक्षिण बस्तर में मुठभेड़ जारी ,12 नक्सली ढेर ,2 का शव बरामद ….

सुकमा। सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने डीआरजी (दक्षिणी रेंज गार्ड) के जवानों की सक्रियता से मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सलियों में कोन्टा एरिया कमेटी का प्रमुख सचिन मंगडू भी शामिल है।

सुकमा और बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्रमाओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। इसके तहत डीआरजी की टीम ने दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो सुबह 5 बजे से माओवादियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ में बदल गया।


सर्च के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षा कारणों से फिलहाल मुठभेड़ स्थल, ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा रही है। ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। यह अभियान छत्तीसगढ़ की दक्षिण बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का उदाहरण है।