उत्तरप्रदेश । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से कड़ाके की ठंड के बीच एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यूपी रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री की सीट पर बैठे-बैठे ही मौत हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पूरी यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह की है। बस जब लकहहू मोड़ बस स्टैंड पर पहुंची और सभी यात्री उतर गए, तब भी एक व्यक्ति अपनी सीट पर बैठा रहा। कंडक्टर ने जब उसे उतरने के लिए आवाज दी और हल्के से छुआ, तो शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
👉बस स्टैंड पर मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। युवक की पहचान के प्रयास में उसकी तस्वीर साझा की गई। इसके बाद बस को नजदीकी लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
लार थाना प्रभारी संतोष कुमार के अनुसार, घटना सुबह करीब 9 बजे की है। मृतक की पहचान छोटेलाल पासवान (45 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, क्योंकि परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
👉ड्यूटी से लौटते समय हुई मौत
मृतक छोटेलाल पासवान लार थाना क्षेत्र के कस्बा घारी वार्ड के टोला सोनराबारी के निवासी थे। वे देवरिया शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे यूपी रोडवेज बस से घर लौट रहे थे।
बस कंडक्टर के अनुसार, रावतपार गांव के गेट के पास उन्हें टिकट का बचा हुआ किराया भी लौटाया गया था और उस समय उनकी हालत सामान्य प्रतीत हो रही थी। इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और बस में ही उनकी मौत हो गई।
👉परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच (Heart Attack Death) गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। चिकित्सकों के अनुसार, ठंड के मौसम में हार्ट अटैक जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
