कोरबा। युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा ज़िले में धान ख़रीदी केन्द्र में हो रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम का नाम सँयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं जांच करके उचित कार्यवाही की माँग की।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की – राज्य सरकार द्वारा वैसे तो बड़े बड़े बात किए जा रही है कि किसानों को दिक़्क़त नहीं है, तकलीफ़ नहीं है, परंतु ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और है । धरातल पर किसानों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड रहा है । और कहीं न कहीं इसमें प्रशासन की चुप्पी मौन स्वीकृति की ओर इशारा कर रहा है ।

हमारे द्वारा देखा गया है की सोनपुरी, चचिया, कुदमुरा, कोरकोमा में किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है । मंडी प्रबंधक द्वारा किसानों से 40 किलो 850 ग्राम धान लिया जा रहा है साथ ही साथ वे ख़ुद हमाल लेकर आने को मजबूर हैं। जिससे पलटी,वजन,बोरा सिलाई और स्केटिंग का कार्य करवाया जा रहा है हमाल का भुगतान किसान को करना पड़ रहा है। फड़ प्रभारी तो कुछ बात ही नहीं करना चाहते है। इसके अलावा स्टेकिंग के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा भी नहीं है तिरपाल के ऊपर धान के बोरे रखे जा रहे है कुल मिलाकर किसानों का शोषण के अलावा कुछ नहीं हो रहा है !
कोरकोमा धान मंडी में समिति द्वारा पर्याप्त हमाल नहीं रखा गया है अतिरिक्त धान का तौल भी लिया जा रहा है जिसका खुलासा खाद्य निरीक्षक के जांच में भी सामने आया था । इसके बाद भी कोरकोमा धान खरीदी केंद्र प्रबंधक के ऊपर कोई कार्यवाही आज पर्यन्त तक नहीं की गई है। मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रूप से मामले में जाच करवाएं एवं दोषी पाये जाने पर समिति प्रबंधक के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाये ,ताकि किसानों को हो रही समस्याओं से राहत मिल सके।
इस अवसर पर एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा की – धान मंडी में हो रही मनमानी तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाये अन्यथा हमें उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा..!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,धनंजय राठौर,संदीप कुमार,सूरज कुमार उपस्थित थे…!
