कोरबा। विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा नगर पालिक क्षेत्र में हॉस्पिटल,गार्डन,तहसील,कॉलेज विस्तार,अलग फ़ीडर,सिटी बस प्रारंभ करने संबंधित 6 माँगो का पत्र सौपा एवं जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की माँग किया।

वहीं इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा की बाँकी मोंगरा नगर पालिका क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा 3 हॉस्पिटल की स्वीकृति दी गई थी। जबकि शासन परिवर्तन होते ही निरस्त कर दिया गया। वही पूर्व के कार्यों को तुरंत प्रारंभ करने की माँग,बाँकी मोंगरा को तहसील का दर्जा देने,पालिका क्षेत्र में गार्डन ,दर्री फ़ीडर से अलग करके बाँकी मोंगरा फ़ीडर करने की माँग का पत्र सौपा एव जल्द से जल्द निराकरण की माँग कि गई। वही पार्षद हेमंत साहनी,संदीप डहरिया,ओमप्रकाश कैवर्त ने कहा की बाँकी मोंगरा में स्थित शासकीय महाविद्यालय,बाँकी मोंगरा के बिल्डिंग निर्माण को जल्द से जल्द करवाया जाये एवं पीजी कक्षा प्रारंभ किया जाये,आमजनों के लिये सबसे महत्वपूर्ण परिवहन सेवा सिटी बस को तत्काल प्रारंभ किया जाये। वही इस अवसर पर प्रमुखरूप से अजीज ख़ान,सुमित धीवर,धनंजय राठौर,बबलू मारवा,जुनैद मेमन,आयुष यादव, एवं आमजन उपस्थित थे।
