K0RBA : तस्करों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन , छापामारी में कोटवार समेत इन 3 ग्रामीणों के घर से सागौन साल के 2.21 लाख कीमती चिरान जब्त , वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई …..

कोरबा। वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। कोरबा वनमंडल की टीम ने सोमवार को सर्चिंग टीम ने कुदमुरा में अवैध लकड़ी की शिकायत पर 8 घरों में छापामारी की । जहाँ कोटवार समेत 3 ग्रामीणों के घरों में सागौन और साल प्रजाति के 366 नग चिरान के अलावा हाथ आरा तथा दो नग चक्कादार कनासी मिले । विभाग द्वारा जप्त लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख 21 हजार 528 रूपए आंकी गई है। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक ने वन व वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश पर कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव ने अमल शुरू कर दिया है। डीएफओ ने कोरबा वनमंडल के सभी रेंज अधिकारियों को पेंड़ों की कटाई करने वालों के अलावा लकड़ी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर रेंज अफसरों ने मुखबीरों को सक्रिय कर दिया है। बताया जा रहा है कि अफसरों को कुदमुरा के कुछ ग्रामीणों द्वारा बड़े पैमाने पर सागौर और साल की कटाई किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिससे आला अफसरों को अवगत कराया गया। डीएफओ श्रीमती यादव ने कुदमुरा वन परिक्षेत्र में रहने वाले 3 ग्रामीणों के घर तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी कर दिया। इसके साथ ही छापामार कार्रवाई के लिए उप वनमंडाधिकारी सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में 3 अलग अलग टीम गठित कर दी। सोमवार की सुबह तीनों ही टीम करतला पुलिस के साथ कुदमुरा पहुंची। जहां तीनों ही टीम ने गांव में रहने वाले रामदास महंत, श्यामदास महंत व लछनसिंह राठिया के घर दबिश दी। इसके अलावा रेशम विभाग के कोसाबाड़ी परिसर में तलाशी ली गई। टीम को तलाशी के दौरान तीनों घर और कोसाबाड़ी परिसर में छिपाकर रखे गए सागौन व साल प्रजाति के 366 नग चिरान के अलावा हाथ आरा तथा 2 नग कनासी मिले। टीम को छापामार कार्रवाई में मिले 9.933 घर मीटर लकड़ी की कीमत 2 लाख 21 हजार 528 रूपए आंकी गई है। गौरतलब है कि गुरूवार को बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गढ़कटरा में दबिश देते हुए बड़े पैमाने पर चिरान बरामद किया गया था। बहरहाल कुदमुरा में रामदास,श्यामदास व लछन सिंह के घर चिरान बरामद होने के बाद वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई में एडीओ श्री सोनी के अलावा बालको रेंजर जयंत सरकार, करतला रेंजर रघुनाथ राठिया, पसरखेत रेंजर देवदत्त खांडे, कुदमुरा रेंजर घुटुर साय पैकरा, उप वनक्षेत्रपाल सहनी राम राठिया, कांति कुमार, अनिल कुमार कंवर के अलावा पुलिस के अफसर व जवान शामिल थे।

👉कार्यस्थल को बना लिया लकड़ी छिपाने का अड्डा

सूत्रों की मानें तो वन विभाग की टीम ने दबिश देते हुए श्यामदास के घर से चिरान बरामद किया है। श्यामदास रेशम विभाग के कोसाबाड़ी में लंबे समय से सेवा देते आ रहा है। इस बात की भनक लगने पर वन विभाग की टीम ने कोसाबाड़ी परिसर में भी तलाशी ली। इस दौरान परिसर में छिपाकर रखा गया चिरान भी जप्त किया गया। ऐसे में रेशम विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जा सकती है।