KORBA : सड़क पर रईसजादों को स्टंट करना पड़ा भारी ,4 स्कार्पियो जब्त ,4 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून एक बार फिर कानून पर भारी पड़ते दिखा, लेकिन इस बार पुलिस ने भी बिना देर किए करारा जवाब दिया। लोकमार्ग पर तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट कर रहे चार स्कॉर्पियो चालकों को सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने धर दबोचा है। स्टंटबाज़ी का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और चारों वाहनों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला 19 जनवरी 2026 का है। काले रंग की चार स्कॉर्पियो बालको से आईटीआई चौक, कोसाबाड़ी, सुभाष चौक, निहारिका, घंटाघर, महाराणा प्रताप चौक और सीएसईबी चौक होते हुए महाराजा होटल तक सड़कों पर तांडव मचाती नजर आईं। तेज रफ्तार, लापरवाही, खिड़कियों से बाहर झांकते युवक, बाहर निकले हाथ, तेज म्यूजिक और चीख-पुकार। राहगीरों की जान जोखिम में डालते हुए यह पूरा नज़ारा कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आते ही सिविल लाइन रामपुर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 56/2026 दर्ज किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 281 बीएनएस और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने चारों स्कॉर्पियो सीजी 12 बीएस 7298, सीजी 12 बीएल 3201, सीजी 12 बीएल 7861 और सीजी 12 बीएच 8214 को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में पवन यादव निवासी भूलसी डीह, चंद्र कुमार कर्ष निवासी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, रोहित पटेल निवासी चंद्र नगर बरहमपुर और मोहम्मद सहजाद खान निवासी बरहमपुर कोरबा शामिल हैं।
इतना ही नहीं, वाहनों में सवार नाबालिग बच्चों के पालकों को भी थाने बुलाकर सख्त समझाइश दी गई। पुलिस ने साफ कहा कि बच्चों को इस तरह खतरनाक स्टंट और रीलबाज़ी से दूर रखें और यातायात नियमों का पालन कराएं।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी स्टंट कर रील बनाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। सड़क को स्टूडियो समझने वालों के खिलाफ बिना रियायत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों से भी अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें और ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।