KORBA : ग्राम पंचायत दमहामुड़ा में उल्टा फहरा दिया तिरंगा ,डेढ़ घण्टे बाद सुधारी गई गलती …..

कोरबा । गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दमहामुड़ा में प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत भवन में आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान तिरंगा झंडा उल्टा फहरा दिया गया, जो लंबे समय तक उसी स्थिति में लगा रहा।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत के सरपंच मटुकलाल द्वारा पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया, लेकिन ध्वजारोहण के समय झंडा गलत दिशा में लगा हुआ था। हैरानी की बात यह रही कि इस गंभीर चूक पर मौके पर मौजूद किसी भी जिम्मेदार ने तत्काल ध्यान नहीं दिया और झंडा करीब डेढ़ से दो घंटे तक उल्टा ही फहराता रहा।

सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव मोहन कौशिक पंचायत भवन में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि पंचायत के एक कर्मचारी द्वारा झंडा लगाया गया था, लेकिन भारी लापरवाही के चलते यह त्रुटि हुई, जिसे सरपंच ने बिना जांचे फहरा दिया।

बाद में जब गलती की जानकारी सामने आई, तब जाकर झंडे को सही किया गया। हालांकि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से जुड़ी इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था और जिम्मेदारों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस जैसे गरिमामय अवसर पर इस तरह की चूक अस्वीकार्य है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।