रायगढ़ जिले में मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, तो वही आज 304 मरीज हुए कोरोना मुक्त.. देखे कोरोना सूची कहाँ कितने मरीज मिले…!!

रायगढ़ 28 अक्टूबर:- कोरोना रायगढ़ जिले में फिर से हावि बोल रहा है। कुछ दिनों पहले कोरोना के आंकड़े आना धीमी हो गई थी लेकिन कोरोना ने फिर से अपना कहर चालू कर दिया है। आज जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कुल 1835 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें 229 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आरटीपी सीआर से 589  ट्रूनेट से 03 और रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 1243 लोगों का सैम्पल लिया गया है। आज RTPCR से 108  ट्रूनेट से 04 और रैपिड टेस्ट से 117 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13303 हो चुकी है।

जिले में आज चार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है। एक 48 वर्षीय पुरुष निवासी मिठ्ठुमुड़ा रायगढ़, एक 65 वर्षीय महिला निवासी नवापारा रायगढ़, एक 75 वर्षीय पुरुष निवासी ख़ोरीगांव बरमकेला इन तीनों की MCH हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वही एक 60 वर्षीय पुरुष जो बिलाईगढ़ बरमकेला का निवासी था अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई है।
इसके साथ ही आज 304 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 134 होमआईसुलेशन से 170 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। रायगढ़ जिले में वर्तमान तारीख तक 2281 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।

जिले में आज की स्थिति रिक्ति बेड की जानकारी में 736 नॉर्मल बेड रिक्त हैं ऑक्सीजन युक्त 88 बेड तथा आईसीयू में 03 बेड नए मरीजों के लिए रिक्त है। आज जिले के सभी अस्पतालों में तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलाकर 547 मरीज भर्ती हुए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के मेडिकल बुलेटिन मैं आप अस्पतालों की स्थिति देख सकते हैं।

देखे मेडिकल बुलेटिन

आज जिले में आज सिविल हॉस्पिटल, ढोढागाँव, सींघझाप, चंद्रशेखरपुर, धरमजयगढ़, खेड़ापाली खडगांव, टेण्डा नवापारा, घरघोड़ा, भिखमपुरा, नवरंगपुर सारंगढ़,माधवपाली सारंगढ़, पेलमा बस्ती देवारपारा सारंगढ़, लोचन नगर रायगढ़, रोज गार्डन के सामने रायगढ़, सामारूमा पूंजीपथरा, एनटीपीसी, घरघोड़ा, फरकानारा, मदनपुर, स्टेशन रोड खरसिया, तमनार, अंजोरीपाली, पटेल कॉलोनी खरसिया, खरसिया केटीआई, हटरी चौक थाना रोड रायगढ़, ग्राम टपर्दा पुसौर, छातामुड़ा, पंडरीपानी, सिंघनपुर, कॉलेज रोड सारंगढ़, जबलपुर खरसिया, एसकेएस खरसिया, तुरेकेला, तेलीपाली, कोतासुरा, छाल, लेबड़ा जूटमिल लालपुर, जेएसपीएल के नगर, जिंदल प्लांट, कोतरा रोड रायगढ़, सोनिया नगर,  विकास नगर अमित रायगढ़ शहर के कई मोहल्लों व कई गांवों में पॉजिटिवमरीजों की पहचान हुई है।

देखे पूरी सूची