विधायक ने एसडीएम को कार्यवाई के दिए निर्देश
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । एसईसीएल के अर्जित ग्राम सोनपुरी के किसानों की मुसीबतें इस साल थमने का नाम नहीं ले रही हैं । एसईसीएल से मुआवजा दिए बगैर प्रशासन द्वारा उनके खेतिहर भूमि का खसरा नंबर राजस्व रिकार्ड में एसईसीएल के नाम पर प्रविष्ट किए जाने के बाद धान विक्रय के लिए किसान पंजीयन से अपात्र किए गए किसानों को पीएम सम्मान निधि का भी लाभ नहीं मिल रहा है । परेशान किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाई है । विधायक ने एसडीएम कटघोरा को तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं ।
परेशान किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन करने के बाद भी उन्हें शासन की योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । एसईसीएल ने कागजों में उनकी खेतिहर भूमि अर्जित कर मुआवजा दिए बगैर अपने दायित्वों से मुँह फेर लिया है । राजस्व विभाग को से भी पहल नहीं की जा रही है । किसानों ने बताया कि उन्हें संकट की घड़ी में पीएम सम्मान निधि की अत्यंत आवश्यकता है । विधायक पुषोत्तम कंवर ने एसडीएम कटघोरा को किसानों द्वारा सौंपे गए पत्र को प्रेषित कर तत्काल पहल करने की बात कही है । शिकायतकर्ताओं में ध्रुव कुमार, गायत्री ,रामसिंह ,शिवनारायण सहित 28 किसान हैं ।