कोरिया। फर्जी नाम से प्रोफ़ाइल बनाकर देश के कई हिस्सों में युवतियों को शादी का झांसा दे लाखों की ठगी करने वाले विदेशी युवक को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थी उपेन्द्र साहू पिता स्व. सुदामा प्रसाद साहू निवासी तलवापारा बैकुण्ठपुर की लिखित शिकायत पर थाना बैकुण्ठपुर में अपराध क्र. 84/2020 धारा 419,420 ता0हि0 का मुकदमा कायम किया गया। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना दिनांक 14.01.2020 को इसकी छोटी बहन के साथ उक्त आरोपी रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी वेबसाईट के माध्यम से शादी करने का झांसा देकर एवं भारत में सेटल होने के नाम पर पीड़िता से 24,07,500 (चौबिस लाख सात हजार पांच सौ) की ठगी की है।