आपदा को बनाया अवसर ,88 का पेट्रोल 150 में बेचा ,10 हजार का लगा जुर्माना

मदनपुर में नायब तहसीलदार ने की कार्यवाई ,2 जनरल स्टोर्स से 20 लीटर पेट्रोल जब्त ,पेट्रोल पंप संचालकों की मिलीभगत हुई उजागर

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। लॉकडाउन के दौरान नियमों को नजरअंदाज करने वाले नाफरमानों पर प्रशासन की कार्यवाई जारी है। ग्राम मदनपुर में 88 रुपए प्रतिलीटर के कीमत के पेट्रोल को अवैद्यानिक रूप से 150 रुपए में बेचने वाले 2 जनरल स्टोर्स के संचालकों को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने बेपर्दा किया है । आपदा को अवसर में बदलने वाले नााफरमानों पर 10 हजार रुपए की चालानी कार्यवाई की गई है । साथ ही 20 लीटर पेट्रोल जब्त किया है । प्रशासन की इस कार्यवाई से नजदीकी पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मचा है ।जल्द ही आपदा के समय अवैद्यानिक रूप से पेट्रोल की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की गाज गिरेगी

यहाँ बताना होगा कि जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से 17 मई तक लाकडाउन लगा हुआ है । इस समयावधि में अति आवश्यक सेवाओं पेट्रोल पंप ,मेडिकल ,अस्पताल ,आटा चक्की ,कॄषि क्षेत्र व पावर सेक्टर को छोंड़कर इस बार सभी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लॉकडाउन का जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं । ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार एम एस राठिया के नेतृत्व में बुधवार ग्राम मदनपुर में अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री किए जाने की सूचना के आधार पर छापामारी की । इस दौरान नैमिस जनरल स्टोर्स एवं लक्ष्मी जनरल स्टोर्स में 88 रुपए प्रतिलीटर का पेट्रोल 150 रुपए में बिक्री करते हुए नायब तहसीलदार ने संचालकों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से 20 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है । साथ ही नायब तहसीलदार श्री राठिया ने इस लापरवाही पर नैमिस जनरल स्टोर्स के संचालक श्यामलाल राठिया एवं लक्ष्मी जनरल स्टोर्स के संचालक राजेन्द्र दत्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए 10 हजार रुपए की अर्थदंड की कार्यवाई की है ।साथ ही पुनःनियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी गई है । टीम की औचक निरीक्षण से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मचा है । साथ ही प्रशासन एवं कानून की सख्ती से लोग लॉकडाउन का पालन करने के प्रति भी सजग रहेंगे ।

पेट्रोल पंप संचालकों की मिलीभगत हुई उजागर

जिस तरह लॉकडाउन में शहर में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा आमजन को पेट्रोल नहीं मिल रहा ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम जनरल स्टोर्स में बड़ी मात्रा में पेट्रोल की भंडारण एवं बिक्री करते पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालकों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है । सूत्रों की मानें नजदीकी पेट्रोल पंप संचालक ऐसे दर्जनों गांवों के दुकानदारों से कमीशन लेकर मनमाने तरीके से बड़ी मात्रा में पेट्रोल दे रहे। जनरल स्टोर्स में पेट्रोल की बिक्री करना न केवल कानूनन गलत है वरन इससे कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है। पर चंद रुपये की लालच में ग्रामीण दुकानदार कमरे के भीतर जेरीकेन में पेट्रोल रखकर बिक्री कर संभावित बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। जिसकी सतत जांच व कार्यवाई जरूरी है।