वन विभाग गांव से जंगल की तरफ हाथियो को ले जाने के लिए रेस्क्यू में लगा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर-
बालोद। जंगली हाथियों के दल ने डौंडी ब्लाक के जबकसा और सुरडोंगर गांव में जमकर मचाया उत्पात। हाथियों का दल ने गांव में घुस घरों को तोड़ा। हाथियों के हमले में 2 मवेशियों की मौत भी हो गई हाथियों का दल यहीं नहीं रुका उन्होंने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग गांव से जंगल की तरफ हाथियो को ले जाने के लिए रेस्क्यू में लगा हुआ है। वहीं ग्रामीणों को भी अलर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक बालोद जिला के डौंडी रेंज में उत्पात मचा रहे चंदा हाथियों का दल ग्रामीणों की भवन फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद अब घरों को तोड़ने फोड़ने के साथ में क्योंकि जान ले रहा है। हाथियों के दल की मौजूदगी से असुरक्षित महसूस कर रहे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि पिछले 16 दिनों से क्षेत्र के आसपास गांव में किसानों का धान फसल तबाह करते आ रहे हैं। 22 सदस्य चंदा हाथियों का दल अब रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच रहा है। बीती रात ग्राम जबकसा के ग्रामीणों के दो मवेशी को कुचला कर कर जान ले ली। ग्रामीणों ने रात भर दहशत में रतजगा करके रात बिताई।