दो मजदूर हुए मालामाल ,पन्ना से निकला हीरा

पन्ना। जिले के मजदूरों को सोमवार को बेशकीमती हीरा मिला है। बताया जा रहा है कि एक मजदूर को 25 लाख रुपए से अधिक और दूसरे मजदूर को 40 लाख रुपए से ऊपर का हीरा मिला है। दोनों मजदूरों ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार जरुआपुर गांव के उथली हीरा खदान में काम करने वाले मजदूर को आज 7.44 कैरेट का हीरा मिला है। वहीं दूसरी ओर पटी गांव की हीरा खदान में एक अन्य मजदूर को 14.98 कैरेट का ​हीरा मिला है। दोनों हीरों की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।