छत्तीसगढ़/कोरबा :- राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की जिला इकाई ने मंगलवार को डीएसपीएम बिजली प्लांट के दफ्तर पहुंचकर मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बिजली प्लांटो से उत्सर्जित राखड़ के उड़ने से शहरवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे इन दिनों शहर में जैसे राखड़ की वर्षा हो रही हो, इस दिशा में ठोस पहल की मांग की गई है।
मानवाधिकार फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली संयंत्रों की लापरवाही से राखड़ उड़ रही है। सांस की बीमारी से परेशान लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। हल्की हवा चलने से ही राखड़ उड़ रही है। घर के बाहर रखे सामान में राखड़ प्रवेश कर जाता है। जिससे गंभीर बीमारी का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है, अगर इसी तरह की लापरवाही रही तो अगला कदम उठाने बाध्य रहेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान कोरबा जिले के राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कोरबा हीरा राठौर, उपाध्यक्ष प्रीतम जायसवाल, महासचिव संजय कुमार सिंह, सचिव मान सिंह यादव (एडवोकेट), जिला कोषाध्यक्ष जगदीश पाटस्कर मौजूद थे।