बड़ी खबर : NEWS PORTALS और OTT प्लेटफॉर्म पर रहेगी अब सरकार की नजर, अधिसूचना जारी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ऑनलाइन माध्यमों से न्यूज या कॉन्टेंट देने वाले माध्यमों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने का कदम उठाया है. सरकार ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स को मिनिस्ट्री के अंदर लाने अधिसूचना जारी कर दिया है. OTT प्लेटफॉर्म्स पर न्यूज पोर्टल्स के साथ-साथ Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स भी आते हैं.

बता दें कि वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को नियंत्रित करने वाला कोई कानून या स्वायत्त निकाय (Autonomous body) नहीं है. प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया प्रिंट मीडिया का ख्याल रखता है. न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) समाचार चैनलों की निगरानी करता है, एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया विज्ञापन के लिए है जबकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) फिल्मों की देखभाल करता है

पिछले साल सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी, जिससे कि मीडिया की स्वतंत्रता पर कोई असर पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ फिल्म्स पर जिस तरह का नियमन है, उसी तरह का कुछ नियमन ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर भी होना चाहिए