रायगढ़, । जिले में कोरोना के आंकड़े में कमी देखी गयी है। आज पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 162 है लेकिन आज 05 लोगों की कोरोना से मौत ने शहरवासियों को दहला दिया है। लगातार बढ़ रही मौत का आंकड़ा एक बड़ी चिंता बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन केसरी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कोरोना की वृस्तीत जानकारी साझा किया है।
कोरोना मेडिकल रिपोर्ट
- जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कुल सैंपल टेस्ट 1820 किए गए जिसमें 162 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
- आरटीपी सीआर से 532 ट्रूनेट से 81 और रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 1207 लोगों का सैम्पल लिया गया है।
- आज RTPCR से 98 ट्रूनेट से 14 और रैपिड टेस्ट से 50 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15979 हो चुकी है।
- आज 102 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 27 होमआईसुलेशन से 75 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
- रायगढ़ जिले में वर्तमान तारीख तक 1835 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।
- जिले में आज की स्थिति में 862 नॉर्मल बैड रिक्त हैं ऑक्सीजन युक्त 72 बैड तथा आईसीयू में 03 बैड नए मरीजों के लिए रिक्त है।
- आज जिले के सभी अस्पतालों में तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलाकर 497 मरीज भर्ती हुए हैं।
जिले में आज कोरोना वायरस से लड़ते हुए 06 लोगों की मौत हो गयी है :
- बीड़पारा सारंगढ़ निवासी 64 वर्षीय एक व्यक्ति की घर पर ही मौत हो गई है।
- सोड़का, खरसिया निवासी 68 वर्षीय एक महिला की DCH MCH हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
- बोतलदा, खरसिया निवासी 50 वर्षीय एक महिला की KGH हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
- खम्हरिया, तमनार निवासी 63 वर्षीय एक व्यक्ति की CCC 200 बेड MCH हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
- धरमजयगढ़ निवासी 44 वर्षीय एक व्यक्ति की DCH MCH हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
कोरोना मेडिकल रिपोर्ट

रायगढ़ जिले में आज 162 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। देखें उनकी पूरी सूची –

