दुर्ग सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ठगी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को दुर्ग पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार..

दुर्ग – : नंदिनी थाना के सेमरिया पेट्रोल पंप और ट्रक ड्राइवर से लाखों रुपये की ठगी कर फरार शातिर नटवरलाल को दुर्ग पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी कुणाल सिन्हा 4 महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. लॉकडाउन के बीच चार जिलों में ठगी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 1 लाख 21 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. दुर्ग पुलिस ने 8 मामलों का खुलासा किया है.

Accused in Durg fraud case
ठगी का आरोपी

दुर्ग पुलिस लगातार अपराधों में संलिप्त आरोपी कुणाल सिन्हा को कई दिनों से ढूंढ रही थी. आरोपी कुणाल सिन्हा सेक्टर 6 (भिलाई) का रहने वाला है. आरोपी कुणाल जुआ खेलने का आदी था. जुआ खेलने के लिए ठगी का रास्ता अपनाया था. इससे पहले आरोपी ने रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. बीते 8 जुलाई को राजनांदगांव जेल से जमानत पर रिहा हुआ और फिर से ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगा.