कोरिया 31 अक्टूबर 2011 छत्तीसगढ़ में कोरोना से
मौत का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है कल बिलासपुर में एक मौत के बाद कोरिया में भी स्कूल छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया स्कूली छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने और फिर उसकी मौत की खबर के बाद स्कूल में हड़कंप है इधर छात्रा का करो ना प्रोटोकॉल के मुताबिक अंतिम संस्कार कर दिया गया है 30/10 को कोरिया में चार करोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जिनमें से यह स्कूली छात्रा भी शामिल थी जानकारी के मुताबिक 9वी में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत 2 दिनों से खराब थी जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया कोरोना का संदेह होने पर अस्पताल में बच्ची का टेस्ट हुआ तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन आज सुबह यानी 31 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया परिजनों के मुताबिक कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी नौवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की 30 अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे कंचनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव निकली डॉक्टर द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया इसी बीच 31 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गई छात्रा की मौत से उसके परिजनों व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया कोरोनावायरस से मौत के बाद कोविड-19 का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका शव आमाखेरवा मुक्तिधाम में लाया गया यहां प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार किया गया छात्रा की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है