CM भूपेश हुए दिल्ली रवाना, धान ख़रीदी,कोरोना व नक्सल समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को 2 दिन के लिए दिल्ली दौरे पर दोपहर 3 बजे रवाना हुए।वहां सीएम भूपेश के केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही पार्टी आलकमान से भी मुलाकात करने की संभावना है।

गौरतलब है की नक्सल समस्या ,कोरोना व धान खरीदी को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वहीं निगम मंडल को लेकर पार्टी नेतृत्व से भी चर्चा कर सकते हैं।