चिकन नहीं बनाने पर प्रेमिका की हत्या … परिवार में मचा कोहराम…

मेरठ के लिसाड़ी गांव में दिवाली की रात एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का पता रविवार तड़के चला। हत्या आरोपी प्रेमी फरार है, जिसके खिलाफ महिला के किशोर बेटे ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार शबाना (45) पत्नी तसलीम पांच बच्चों के साथ लिसाड़ी गांव में नूर नगर हाल्ट के पास रहीसू के मकान में किराए पर रहती थी। इसी मकान में नूरदीन निवासी खुशहाल नगर भी किराए पर रह रहा था। तसलीम की छह साल पहले मौत हो चुकी है। शबाना और नूरदीन में अवैध संबंध थे। नूरदीन ही कुछ माह पहले शबाना को इस मकान में लाया था। शनिवार रात शबाना के पास उसकी 14 साल की बेटी सोई थी। रविवार तड़के शबाना का शव चारपाई पर पड़ा मिला।

हत्या की सूचना पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शबाना के गले पर निशान मिले। सीओ ने शबाना के 17 साल के बेटे और किशोरी बेटी से पूछताछ की। वहीं, हत्यारोपी नूरदीन फरार बताया गया। पुलिस ने नूरदीन के भाई शाहबुद्दीन को हिरासत में लिया है। शबाना के बेटे शाहनवाज ने नूरदीन के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है।