हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । बालको प्रबंधन को जन स्वास्थ्य की सेहत से कोई सरोकार नहीं है। पर्यावरण विभाग के फटकार के बावजूद बालको वेदांता कंपनी द्वारा कोरबा क्षेत्र में मनमाने तरीके से राखड़ डम्प किया जा रहा है। प्राप्त शिकायत के आधार पर एसडीएम कोरबा ने बालको के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है नोटिस से प्रबंधन में हड़कम्प मचा है।

छत्तीसगढ़ जन चेतना कमेटी के अध्यक्ष बसंत कुमार ने शिकायत की है कि कोरबा क्षेत्र में रिसदी चौक,डोंगदरहा,बालको ,नकटीखार से दादरखुर्द मार्ग पर सड़क के किनारे सतनाम नगर रोड के दोनों तरफ ,लालघाट से बरबसपुर रोड किनारे ,बालको उरगा बाईपास रोड एवं अन्य जगह संयत्रों से उत्सर्जित फ्लाई एश डम्प किया जा रहा है । जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। साथ ही चिमनियों से मापदण्ड से अधिक मात्रा में हानिकारक धुंए छोड़ी जा रही है। यही नहीं पूर्व में भी क्षेत्रीय कार्यालय छतीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा द्वारा भी बालको प्रबंधन को निर्देशित किया गया था कि उक्त स्थानों से फ्लाई एश को हटाया जाए। बिना पर्यावरण संरक्षण मण्डल की अनुमति के कहीं पर भी फ्लाई एश डम्प न किया जाए। इसके बावजूद नियम कायदों की अनदेखी की गई। उक्त लापरवाही को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा ने बालको के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है नोटिस से प्रबंधन में हड़कम्प मचा है