पसान रेंज में 45 हाथियों के दल ने फिर दी दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा । कटघोरा वन मंडल के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र एवं कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पसान रेंज में फिर 45 हाथियों ने दस्तक दे दी है। एमपी अनूपपुर से आतंक मचाने के बाद मरवाही वन मंडल से प्रवेश कर कोरबा जिले में पहुंचते ही हाथियों ने अपना तांडव मचा दिया है। ।जिससे ग्रामीणों में दहशत के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

पिछले 1 सप्ताह से कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए दर्जनों मकान को तोड़कर तहस-नहस कर दिया ।जिससे ग्रामीणों में दहशत के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
45 हाथियों के झुंड ने लगातार पसान रेंज के अडसरा,पोंडीकला, बीट के खुजरी पारा में देखते ही देखते शाम लगभग 8 बजे दो मकानों को तोड़कर तहस-नहस कर दिया । हाथियों की निशानदेही पर पसान रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें ईश्वर दास मानिकपुरी, एसपी शर्मा, एवं निसार खान, सहित अन्य वनरक्षक मौके पर डटे हुए हैं।