कोरबा । जिले के सरहदी इलाके में ग्राम कुदमुरा के जंगल में 52 परियों से इश्क लड़ा रहे (जुआ खेल रहे) कोरबा शहर के 13 जुआरियों का मजा पुलिस ने किरकिरा कर दिया। करतला थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने मुखबिर की सूचना पर साइबर टीम की मदद से यहां दबिश दी। मौके पर 13 जुआड़ी मिले जो फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे। दो स्विफ्ट कार और एक महिंद्रा वाहन से यह सभी जुआड़ी यहां पहुंचे थे जिनके पास से 2 लाख16 हजार 200 रुपये नगद, 13 नग मोबाइल और खाने-पीने का सामान बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे बर्तनों की जब्ती की गई है।

जिन जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें शहादत अली पिता अख्तर अली 53 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा,मो.अनीश पिता अब्दुल अनीश 49 वर्ष इतवारी बाजार कोरबा,दिनेश जगमलानी पिता एमडी जगमलानी 41 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा ,विजय स्वामी पिता कुमार स्वामी 33 वर्ष राताखार,विनोद पिता नूतन दास 46 वर्ष रामसागर पारा, अजय सिंह पिता वीर सिंह 35 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा ,लक्ष्मीनारायण पिता बी एस ठाकुर 52 वर्ष पुराना बस स्टैंड कोरबा ,सुनील जायसवाल पिता अच्छेलाल जायसवाल 36 वर्ष दर्री कोरबा,संजय सिंधी पिता ईश्वर सिंधी 36 वर्ष मुड़ापार,जसवंत आदिले पिता सुखदेव आदिले 51 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा शामिल हैं। इसी तरह अन्य जुआरियों में बनवारी दास महंत पिता हीरा दास 35 वर्ष करतला,मिथिलेश राय पिता सुरेश राय 38 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा ,विजय सिंह पिता नीलकंठ सिंह 42 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा शामिल हैं।
