बरपाली सहकारी बैंक में अब समय पर मिलेगा किसानों को राशि, खुलेगा एक और कैश काउंटर,औचक निरीक्षण में पहुंची कलेक्टर , किसानों की उमड़ी भींड़ पर जताई नाराजगी ,कोविड -प्रोटोकॉल का पालन करने दिए निर्देश

कोरबा । कलेक्टर श्रीमती साहू ने गुरुवार को अपने प्रवास के दौरान बरपाली के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगदी राशि लेने बैंक पहुंचे खाताधारक किसानों से बात की और राशि मिलने किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में पूछा। करतला के नीलाम्बर, नोनबिर्रा की श्रीमती भुवनबाई सहित कई खाताधारकों ने कलेक्टर को बैंक से आसानी से नगदी राशि मिलने की जानकारी दी।

जिला गठन के बाद यह पहला अवसर था जब जिला सहकारी बैंक की शाखा में किसी कलेक्टर किसानों की भुगतान की समस्याओं का निराकरण करने दस्तक दी । कलेक्टर ने बैंक स्टाफ के साथ खड़े होकर किसानों को नगदी राशि देने की पूरी प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने बैंक में खाताधारकों की अधिक संख्या देखकर एक और कैश काउंटर खोलने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। श्रीमती साहू ने बैंक आने वाले सभी खाताधारकों को कोविड नियमों का पालन करने, मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने और परस्पर 6 फिट की दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी। कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन को कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था और छह फिट दूरी बनाए रखने के लिए परिसर में पर्याप्त मार्किंग आदि भी कराने के निर्देश दिए।