कोरबा।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब कई तरह की गलत जानकारियां भी सामने आने लगी हैं। यह जानकारियां ना सिर्फ गुमराह कर रही हैं बल्कि परेशानी का सबब भी बन सकती हैं।2 जनवरी 2022 को जारी कोरबा जिले की कोरोना जांच रिपोर्ट में 40 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से एक 25 वर्षीय युवक इंडियन होटल एंड कॉफी हाउस टीपी नगर का भी दर्ज हुआ है।
प्रारंभिक तौर पर ऐसा ही लगा कि इंडियन कॉफी हाउस में कार्यरत कर्मचारी पॉजिटिव आया है लेकिन कॉफी हाउस के प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इस नाम का कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं है और ना ही कोई भी कर्मी पॉजिटिव आया है। यह बात भी सामने आई थी कि इंडियन होटल में कोई आगंतुक ठहरा हुआ था जो कोविड टेस्ट कराने के बाद किसी दूसरे होटल में ठहरा हुआ है। जब हमने इसकी पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला।
दरअसल इस 25 वर्षीय युवक ने एक जनवरी को वायरोलॉजी लैब मेडिकल कॉलेज कोरबा में अपना कोविड टेस्ट कराया क्योंकि उसे सर्दी की शिकायत थी। आरटीपीसीआर जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टेस्ट के दौरान पता लिखवाते वक्त न तो उसका आधार कार्ड देखा गया और ना ही एड्रेस प्रूफ के संबंध में कोई दस्तावेज। उसने अपना पता इंडियन होटल एंड कॉफी हाउस बताया। जब हमने युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो मालूम चला कि वह पाइप लाइन संबंधी काम के लिए यहां आया था।एक कंसलटेंट कंपनी के अधीन वह काम करता है। सर्दी की शिकायत होने पर उसने अपने सर के कहने पर कोविड टेस्ट कराया और चूंकि उसका सर कॉफी हाउस में रुका हुआ था इसलिए तत्कालिक तौर पर वैकल्पिक पता कॉफी हाउस को दर्ज कराया। संबंधित युवक ने बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद उसके सर ने कोलकाता भेज दिया है और वह वर्तमान में कोलकाता में है और अपनी तबीयत ठीक बता रहा है। इधर इंडियन कॉफी हाउस प्रबंधन ने बताया कि उक्त नाम का कोई भी कस्टमर उनके होटल में पिछले 1 सप्ताह से नहीं ठहरा है और जो भी कस्टमर ठहरे हैं एवं कार्यरत सभी कर्मचारी किसी भी तरह से न तो संक्रमित हैं और ना ही कोई लक्षण इनमें देखा गया है।गलत जानकारी देने के कारण इस तरह के हालात निर्मित हुए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग को खंगाला जा रहा है। उसने टेस्ट से पहले और बाद में किन-किन लोगों से संपर्क किया, किस कंपनी में कार्यरत है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।