हसदेव की खबर से हड़बड़ाया निगम ,संक्रमित व्याख्याता के घर दवाई लेकर तत्काल पहुंचा अमला ,दो दिन से दवाई का कर रही थीं इंतजार

कोरबा ।एक बार फिर हसदेव एक्सप्रेस की खबर पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया है। खबर जारी होने के बाद हो रही फजीहत को देखते हुए निगम अमले ने संक्रमित के पते पर पहुंचकर कोरोना मेडिसिन किट पहुंचा दी है।

नगर निगम द्वारा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोविड संक्रमितों तक दवाई पहुंचाने में लापरवाही बरती जा रही है। संक्रमितों तक कोरोना मेडिसिन किट दो दिन बाद भी नगर निगम नहीं पहुंचा पा रहा। जबकि कलेक्टर श्रीमती रानु साहू ने जोनवार वार्डवार दल बनाकर तत्काल संक्रमितों को जरूरी दवाई मुहैया कराने का निर्देश दिया है। शनिवार को नगर निगम क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया था । बुंदेली में पदस्थ एक व्याख्याता कोविड पॉजिटिव आई हैं उनके साथ उनका 16 वर्षीय पुत्र भी संक्रमित हैं। मल्लिक मंगलम के आगे बिरसामुंडा नगर दादरखुर्द मार्ग में निवासरत व्याख्याता 2 दिन से दवाई का इंतजार कर रही थीं । कई बार कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी देने के बाद भी हैं उन तक दवाई नहीं पहुंची। दो दिन से कोरोना की जरूरी दवाई के लिए फोन कर थक चुकीं व्याख्याता के स्वास्थ्य के साथ कि जा रही खिलवाड़ को लेकर हसदेव एक्सप्रेस न्यूज ने शनिवार को प्राथमिकता से खबर बनाकर जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। खबर वायरल होते ही कोसाबाड़ी जोन से दो कर्मचारी तत्काल 4 मेडिसिन किट लेकर पहुंच गए। यही नहीं राजस्व ,आयुक्त ,जोन कार्यालय से उन्हें फोन कर उनकी व उनके बच्चे के सेहत की जानकारी ली गई। हसदेव एक्सप्रेस न्यूज की पहल से लाभान्वित संक्रमित व्याख्याता ने जिला प्रशासन निगम के प्रति आभार जताया है।