हसदेव एक्सप्रेस न्यूज दीपका /कोरबा। जिले में कार्यपालक दण्डाधिकारी कार्यस्थल पर खुद सुरक्षित नहीं रह गए । सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं कराए जाने की वजह से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को कई मौकों पर कार्रवाई के दौरान असुरक्षा के भावना के चलते जुज्जतबाजी का सामना करना पड़ रहा। रविवार को नगर पालिका दीपका में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। 70 कोविड संक्रमित मिलने से हॉटस्पॉट बन रहे दीपका में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने निकले नायब तहसीलदार दीपका को चालानी कार्रवाई के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने वाले व्यापारियों व लोगों ने घेर किया। हँगामा करने लगे। कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसलिए बड़प्पन व सूझबूझ दिखाते हुए नायब तहसीलदार ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वाले व्यापारी व हुज्जत कर रहे युवक से माफी मांगकर मामला शांत कराया।
यहां बताना होगा कि कोरोना की तीसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले में पिछले 4 दिनों से दोगुने दर से संक्रमित मिल रहे। कोरोना के इस कहर से कोयलांचल दीपका भी अछूता नहीं रहा।एसईसीएल गेवरा ,दीपका परियोजना के आवासीय परिसर ,नगर पालिका दीपका व इससे लगे बस्तियों में संक्रमण बढ़ने लगा है। आलम यह है कि पिछले 5 दिनों में ही यहां 70 संक्रमित मिल चुके। जिसकी वजह से हड़कम्प मचा है । जिला प्रशासन भी एक्शन मोड़ में आ गया है। कोविड -19 के संक्रमण का प्रसार रोकने के साथ साथ कोविड -प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर कलेक्टर श्रीमती रानु साहू ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी अनुविभागीय अधिकारियों कार्यपालक दण्डाधिकारियों को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार चलानी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका दीपका के अमले के साथ साथ नायब तहसीलदार दीपका वीरेंद्र श्रीवास्तव कोविड -प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने मोर्चा संभाले हुए हैं।प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान दीपका में अंसारी टायर दुकान से लगे फ़ोटो कॉपीयर्स एन्ड प्रिंटर्स में संचालक बिना मास्क लगाए बैठा था। कड़े निर्देश के बाद भी संचालक का यह रवैय्या कोविड -प्रोटोकॉल के विपरीत था। नायब तहसीलदार ने नियमों का हवाला देते हुए चालान काटने के निर्देश दिए इतना सुनते ही संचालक आग बबूला हो गया। नायब तहसीलदार श्री श्रीवास्तव के समक्ष ही जेब से मास्क निकालकर हुज्जतबाजी करने लगा। देखते ही देखते एक युवक आ गया उसने संचालक के पक्ष में चालान का विरोध किया । नायब तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने उसे शासकीय कार्य में हस्तक्षेप न करने की समझाईश दी। इतना सुनते ही युवक अमर्यादित शब्दों के साथ नायब तहसीलदार से उलझने लगा । नायब तहसीलदार के कड़े शब्दों में समझाईश देने के बाद लोगों की भींड़ जुटा लाया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि पुलिस को बुलानी पड़ी। पुलिस के साथ जा रहे नायब तहसीलदार के वाहन को संचालक व उनके समर्थन में ने रोक लिया। माफी मांगे बगैर गाड़ी आगे नहीं जाने देने की जिद पर अड़ गए। आखिरकार नायब तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने अपने पद की गरिमा ,कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसलिए बड़प्पन दिखाते हुए माफी मांग ली। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि व्यापारी नायब तहसीलदार के द्वारा थप्पड़ मारे जाने का आरोप लगाते रहे। पर इससे जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत न कर सके। बहरहाल शासकीय कार्य के दौरान तहसीलदार के साथ हुई इस घटना से कार्यपालिक दण्डाधिकारी संघ बेहद नाराज है। जिला प्रशासन भी मामले में संबंधितों पर उचित कार्रवाई कर सकती है।
नियम तोड़ने वालों में अव्वल हैं दीपकावासी ,दूसरी लहर में पेट्रोल पंप ,मेडिकल स्टोर्स हुए थे सील
कोविड -प्रोटोकॉल तोड़ने का नगर पालिका दीपकावासियों का यह पहला मामला नहीं है। कोविड -प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाने में यहाँ के व्यापारी पहले भी जिले में अव्वल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल ने पेट्रोल पंप एवं एक मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया था। दोनों के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर यह कड़ी कार्रवाई की गई थी। नगर पालिका दीपका माइंस क्षेत्र है। आवश्यक सेवा से जुड़े संस्थान यहाँ संचालित हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आकर यहां बसे हैं। जिसकी वजह से कोविड -19 का प्रसार यहाँ तेजी से होता है। जिस पर रोकथाम लगाने के लिए कडी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।दीपकावासियों का यही हाल रहा तो एक बार जिले की मुखिया कलेक्टर को खुद यहाँ आकर कोविड -प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन करने पाठ पढ़ाना पड़ेगा।
दीपका में कोविड -19 संक्रमित एक नजर में
क्षेत्र – संक्रमित
प्रगतिनगर – 30
उर्जानगर – 8
दीपका कालोनी -8
शांति नगर -5
ज्योतिनगर -4
बेलटिकरी -3
झाबर -2
शक्तिनगर -2
सीआईएसएफ गेवरा -2
सोमवारी बाजार -2
सुभाष नगर -2
देवनगर -1
चाकाबुडा -1