तीसरी लहर में आज कोरबा में कोरोना ने बनाया रिकार्ड ,मिले सर्वाधिक 337 संक्रमित ,स्वामी आत्मानंद स्कूल, सीपेट, राजस्व कालोनी में हड़कंप

कोरबा । जिले में कोरोना की तीसरी लहर का कहर थमने नाम नहीं ले रही। सोमवार को जिले में तीसरी लहर में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए ,जिले भर से 337 संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 206 पुरुष और 131 महिला संक्रमित मिले हैं।

सोमवार को करतला ब्लॉक में 12, कटघोरा ग्रामीण से 58, शहरी क्षेत्र से 70, कोरबा ग्रामीण से 28, शहरी क्षेत्र से 146, पाली ब्लाक से 21 व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से 2 संक्रमित दर्ज हुए हैं। शहर से बढ़ता हुआ संक्रमण ग्रामीण अंचलों में भी फैलता जा रहा है। पाली ब्लॉक में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में एकमुश्त 6 संक्रमित दर्ज हुए हैं जिनमें 3 पुरुष व 3 महिला है। इसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों की राजस्व कालोनी कोरबा में 8 संक्रमित मिले हैं। कलेक्टर कालोनी से भी 1 महिला संक्रमित हुई है। सीपेट स्याहीमुड़ी की दो छात्रा, 1 छात्र एवं 2 स्टॉफ संक्रमित मिले। सिंचाई कालोनी दर्री में एक ही परिवार 5 वर्षीय बालिका सहित 4 लोग संक्रमित हैं। ओम फ्लैट में भी 2 संक्रमित मिले हैं। वनांचल ग्राम जिल्गा कुदमुरा में 12 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनके अलावा एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको की आवासीय कालोनियों में संक्रमित बढ़ रहे हैं।