हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। कृषि भूमि (खेत ) की नामांतरण के लिए गरीब महिला भू -स्वामी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में पटवारी के खिलाफ एसडीएम ने जांच कमेटी बैठा दी है। जल्द ही नामांतरण के लिए तहसील का चक्कर काट रही पीड़िता को न्याय मिलेगा।

मामला पसान तहसील अंतर्गत
ग्राम पंचायत पसान के आश्रित ग्राम बोकरामुड़ी की है। यहाँ निवासरत मुन्नी बाई पति जसवंत लाल ने बताया कि उनके पिता चतुर सिंह यादव की मृत्यु लगभग 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है। इनके दो बेटी व एक बेटा था बाकी लोगों का 4.5 एकड़ खेत का बंटवारा हुआ । बाकी दोनों का बंटवारा पश्चात नामांतरण हो गया। लेकिन मुन्नी बाई का लगभग 1.5 एकड़ खेत के ऑनलाइन नामांतरण के लिए वे कई वर्षों से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक इनका नामांतरण नही हो सका है।मुन्नी बाई के अनुसार कोरबा से आना जाना करने वाले पटवारी दामोदर तिवारी ने उन्होंने नामांतरण करने के एवज में मुन्नी बाई से 20 हज़ार रुपये की मांग की है। इसके पूर्व के पटवारी विजय प्रताप सिंह ने मुन्नी बाई से 3 हज़ार रुपये लिए थे लेकिन उनके द्वारा भी मुन्नी बाई को केवल तहसील कार्यालय का ही चक्कर ही कटवाया गया। लेकिन आज तक मुन्नीबाई का खेत का ऑनलाइन नामांतरण नही हो पाया है। मुन्नी बाई का कहना है कि वे एक गरीब परिवार से हैं और दूसरे के घर में झाड़ू पोछा लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं । वे इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नही कर सकती हैं।इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी पटवारी पर राजस्व कार्यों के एवज में मोटी रकम की मांग करने का आरोप लगाया है।स्थानीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने भी मामले में रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीएम अरुण खलखो ने प्रकरण में जांच कमेटी गठित कर दी है।
वर्जन
जांच के निर्देश दिए हैं
शिकायत गम्भीर है ,प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित कर दिए हैं। जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अरुण खलखो ,एसडीएम पोंडी उपरोड़ा